राजद जिला कार्यालय में मना लालू प्रसाद यादव जन्मदिवस
राजद जिला कार्यालय में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मना
किशनगंज. पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव के 78 वें जन्मदिन के मौक़े पर किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया गया और अपने नेता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की . इस मौके पर पूर्व विधायक सह राजद ज़िला अध्यक्ष कमरुल होदा, विधायक कोचाधामन इज़हार असफी, जिला महासचिव शाहिद रब्बानी, जिला प्रवक्ता सैयद मजहरुल हसन, प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज नईम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पोठिया नूरुद्दीन, युवा जिला अध्यक्ष शम्स इम्तियाज़ सन्नी, वरिष्ठ राजद नेता शकील अहमद उर्फ़ लाल, जिला महासचिव अकबर फौजी, जिला उपाध्यक्ष जावेद प्रधान एवं पार्टी के और भी पदाधिकारी वो कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
