मुजाहिद के इस्तीफे से जेडीयू को नुकसान नहीं : डॉ मसूद
उक्त बातें युवा जदयू जिलाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद मसूद आलम ने मंगलवार को पश्चिम पाली में युवा जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही
किशनगंज. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के जेडीयू छोड़ने से जिला संगठन को कोई नुकसान नहीं होगा. जिला संगठन काफी मजबूत है और आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी. उक्त बातें युवा जदयू जिलाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद मसूद आलम ने मंगलवार को पश्चिम पाली में युवा जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि जनता हमारी पार्टी के साथ है. जिले में युवा जदयू और मजबूती के साथ आगे आएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर तरफ विकास हुआ है. हमारे नेता केवल विकास की बात करते हैं. युवा जदयू प्रदेश महासचिव प्रशांत पटेल ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लोगों का विकास किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की तैयारी की जा रही है. 25 से 30 फिर से नीतीश, इसी नारे के साथ हम आगे बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के जदयू छोड़ने के दौरान किसी भी बड़े पार्टी पदाधिकारी ने अपने जदयू से इस्तीफा नहीं दिया है. जिले के चारों विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड किशनगंज में मजबूत है. किसी के जाने से पार्टी की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और सभी सीटों पर भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. इंडी गठबंधन का जिला में सूपड़ा साफ हो जाएगा. इस मौके पर युवा जदयू नेता पवन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
