आइसीडीएस डीपीओ जीनत यास्मीन को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान
आइसीडीएस डीपीओ जीनत यास्मीन को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान
प्रतिनिधि, किशनगंज आइसीडीएस निदेशालय पटना द्वारा निर्देशित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार वितरण में पारदर्शिता लाने हेतु फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लागू किया गया है.जिसमें किशनगंज जिला आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीनत यासमीन द्वारा जिले के सभी सात प्रखंडों में उत्कृष्ट कार्य कराया गया. सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है. उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आईसीडीएस के निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि डीपीओ श्रीमती यास्मीन ने सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावी कार्यान्वयन, लाभार्थियों को ससमय लाभ दिलाने हेतु ई-केवाईसी तथा फेस रिकॉग्निशन में बेहतर उपलब्धि हासिल की है. क्योंकि कुपोषित बच्चों और महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है. इस सिस्टम के माध्यम से,लाभुकों को केंद्र पर आना अनिवार्य है और उनके चेहरे की पहचान की जाती है. यह सुनिश्चित करता है कि पोषाहार केवल योग्य लोगों को ही दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
