पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

By AWADHESH KUMAR | April 16, 2025 9:13 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित महिला ने मंगलवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज के युवक अक्षय कुमार से महिला की शादी हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन कुछ दिनों बाद से ही पति और ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. महिला को एक पुत्र व एक पुत्री भी है. शादी के दो वर्ष बाद महिला के पति की बतौर होमगार्ड जवान नौकरी हुई. हद तो तब हो गई जब 14 अप्रैल को ससुराल वालों ने दहेज़ की मांग को लेकर महिला के साथ मारपीट की. महिला के चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हो गए और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़िता न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंची. थाने में मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है