झालबाड़ गांव में अगलगी में चार परिवारों के घर जले
पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के मस्जिद बस्ती झारबाड़ी गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 4 परिवारों के आशियानें जलकर राख हो गए.
पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के मस्जिद बस्ती झारबाड़ी गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 4 परिवारों के आशियानें जलकर राख हो गए. एक रसोई घर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते चार घरों को अपने आगोश में ले लिया. घरों से आग की भयावह लपटें निकलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय ग्रामीण अपने-अपने घरों से सामानों को निकाल कर घर से दूर खेत की तरफ भागते रहे. आगलगी की इस घटना में पीड़ित परिवारों के मकान सहित अनाज, कपड़ा, नगदी और आवश्यक कागजात धु-धु कर जल गए. इस घटना में लाखों के नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस घटना से पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. ईधर पोठिया थाना को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अंचल कार्यालय पोठिया से राजस्व कर्मचारी को क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए गए है. अग्निपीड़ितों में मो बसीर, मो आजाद, मो रफीक एवं गुलाम रसूल शामिल है. पीड़ित मो बसीर ने बताया कि घर में रखा सभी सामान और जरूरी काम के लिए व्यवस्था कर रखें नगदी 20 हजार रूपया भी जलकर नष्ट हो गया. अचानक गांव में आगलगी की खबर फैलने से गांव के पुरुष, महिला, बच्चें अपने-अपने घरों से बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने के लिए पहुंचे थे. वहीं सूचना पर उदगारा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो जमशेद आलम घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
