भारत सेवाश्रम संघ का दो दिवसीय स्थापना समारोह संपन्न

विश्व शांति की कामना के साथ भारत सेवाश्रम संघ का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह रविवार देर रात समाप्त हुआ .

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 12:07 AM

ठाकुरगंज((किशनगंज). विश्व शांति की कामना के साथ भारत सेवाश्रम संघ का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह रविवार देर रात समाप्त हुआ . इस दौरान कार्यक्रम स्थल हिन्दू मिलन मंदिर में हुए हवन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर वासियो ने भाग लेकर विश्व शांति की कामना की. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रों का उच्चारण गूंजता रहा. रविवार को दिन भर मुसलाधार बारिश के बाद हुए सुहावने मौसम के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने हवन कार्यक्रम में भाग लिया और हवन कुंड में हव्य डालकर लोक कल्याण की कामना से आहुति दी. ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में मौजूद हिन्दू मिलन मंदिर के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ठाकुरगंज के साथ अन्य जगहों से आये भक्तों ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को देर रात तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिनमें प्रवचन, होम, आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. कार्यक्रम इतना भव्य था कि मध्य रात्रि तक लोग कार्यक्रम स्थल पर न केवल जमे रहे बल्कि कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया . इस दौरान स्वामी प्रदीप्ता नंद महाराज ( अध्यक्ष बेलडागा सेवाश्रम ) ने इस दौरान लोगो को हिन्दू धर्म के प्रति जागृत किया और कहा की जात पात पर नहीं बटे बल्कि धर्म की सोचे वही इस दौरान स्वामी निरंजानंद जी महाराज ( अध्यक्ष रायगंज सेवाश्रम ) स्वामी ज्योतिर्मायनंद जी महाराज (अध्यक्ष कुनोर आश्रम ) स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज , स्वामी प्रसंनानद जी महारज, स्वामी सरणानन्द,स्वामी श्रीमयानंद, स्वामी विजितात्मानंद , स्वामी विष्णुरुपानंद , स्वामी दिवाकरनंद , अदि भी मोजूद थे . इस दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल , पूर्व मुख्य पार्षद बेबी देवी , प्रमोद राज चोधरी के अलावेकृष्णा सिन्हा , प्रो दिलीप यादव , दिलीप कुंडू, बिकाश पाल, जयंत लाहिरी, अनिल घोष, बाबू दास, सुदिप्तो कुण्डू, अनिल घोष, अमरेंद्र चटर्जी, आनंदो साहा, राम सरकार लव सरकार, कमल कुंडू, एनिमा कुंडू, प्रेमलता कुमारी, शम्भू सरकार, कल्याणी मजूमदार, उत्कर्ष चौधरी, मानव चाकी, नीलकांत पॉल,रेखा दास आदि सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version