पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूर्व विधायक ने निकाला कैंडल मार्च

भारत सरकार से इस मामले में त्वरित करवाई की मांग की

By AWADHESH KUMAR | April 23, 2025 9:22 PM

किशनगंज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया. हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के नेतृत्व में इंसान स्कूल रोड से कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए लोगों केश्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा हैं. इस आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में त्वरित करवाई की मांग की और कहा कि आतंकवादियों को कठोर सजा दे जिससे भविष्य में फिर भारत की और इस प्रकार का हमला करने का दुस्साहस न कर पाए. साथ ही शहीदों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की. इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ नूर आलम, पूर्व अंचलाधिकारी अनूप त्रिपाठी, इंजीनियर सुभाष सिंह, फ़ज़्लू रहमान, इंजीनियर निक रजा, अजहर इमाम, अयाज़ मुन्ना, इंतखाब नईमी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है