कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम एआइएमआइएम में शामिल

कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम एआइएमआइएम में शामिल

By AWADHESH KUMAR | April 24, 2025 9:49 PM

किशनगंज. बहादुरगंज के पूर्व कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम एआइएमआइएम में शामिल हो गए. गुरुवार को एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी हैदराबाद में शामिल हो गए. इस दौरान एआइएमआइएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन और बिहार महासचिव इंजीनियर इकबाल मौजूद थे. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में शामिल होने से बहादुरगंज विधानसभा की राजनीतिक फिजा बदल चुकी है और चर्चा यह भी है कि पूर्व विधायक तौसीफ आलम एआइएमआइएम के टिकट पर वहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में उनके समर्थकों में जोश काफी हाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है