बिहार में महिला कर्मी ने बैंक मैनेजर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोली- चैंबर में दिखाता था अश्लील वीडियो
Bihar News: किशनगंज के एसबीआई पश्चिम पाली शाखा के मैनेजर पर एक महिला कर्मचारी ने अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.
Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले के एसबीआई पश्चिम पाली शाखा के मैनेजर पर एक महिला बैंक कर्मचारी ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बैंक मैनेजर कौशल कुमार ठाकुर के खिलाफ आपत्तिजनक व्यवहार और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने की बात कही गई है.
चैंबर में बुलाकर दिखाते थे अश्लील वीडियो
शहर निवासी पीड़िता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पश्चिम पाली शाखा में ब्रांच रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थी. महिला कर्मी के अनुसार, करीब चार महीने पहले मैनेजर कौशल कुमार ठाकुर उसे अपने चैंबर में बुलाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने लगे. इसके अलावा, जब भी वह बाथरूम जाती थी तो मैनेजर ताक-झांक करता था, जिससे वह असहज महसूस करने लगी.
लॉकर रूम में छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि 19 सितंबर 2024 को वह बैंक के लॉकर रूम में भोजन कर रही थी तभी मैनेजर वहां पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसने पीड़िता के शरीर पर हाथ डालते हुए उसे प्रलोभन देने की कोशिश की और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. किसी तरह खुद को छुड़ाकर पीड़िता वहां से बाहर निकली.
Also Read: बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत, खड़े ट्रक से टकराई थी कार
तनाव में छोड़ दिया बैंक आना
पीड़िता इस हरकत से इतनी परेशान हो गई कि उसने तीन महीने पहले बैंक जाना बंद कर दिया. लेकिन इसके बावजूद मैनेजर ने अपनी हरकतें जारी रखीं और उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज और व्हाट्सएप पर गंदी बातें भेजने लगा. महिला कर्मचारी ने तंग आकर आखिरकार महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
