खानका चौक पर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान

खानका चौक पर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 11:39 PM

किशनगंज. शहर को स्वच्छ व जाम मुक्त बनाए जाने की कवायद दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. शनिवार की सुबह लाइन खनका चौक के पास अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में अभियान चलाया जा रहा है.मौके पर नगर परिषद की टीम और पुलिस बल भी मौजूद थी. चौक के पास ही अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटाया गया. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जहां जहां अतिक्रमण है वैसे स्थल को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि शहर में कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे यातायात व्यवस्था में समस्या आती थी. इसे लेकर चिन्हित स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यव्स्था को सुनिश्चित करते हुए अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. इससे पूर्व शुक्रवार को पश्चिमपाली चौक में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाते हुए अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है