कोचाधामन के डॉ. असद की सोनीपत में सड़क दुर्घटना में मौत

कोचाधामन के डॉ. असद की सोनीपत में सड़क दुर्घटना में मौत

By AWADHESH KUMAR | June 11, 2025 12:32 AM

कोचाधामन. प्रखंड के नजरपुर पंचायत की बूढ़ीमारी गांव के निवासी रफी आज़म के छोटे पुत्र व मास्टर अवेश करनी के छोटे भाई डॉ असद आजम उर्फ लाडला का हरियाणा के सोनीपत के निकट सड़क दुघर्टना में निधन हो गया. डॉ असद आजम अलीगढ़ मुस्लिम विश्विविद्यालय से एमबीबीएस करने के पश्चात् वहीं सीएमएस कर रहा था तथा उनका फाइनल ईयर था. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे पंजाब के लुधियाना में अपने किसी रिश्तेदार के घार घूमने गए थे.वापसी के दौरान उनकी गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही डॉ असद आजम तथा रिश्तेदार चालक की मौत हो गयी. कार पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों का ईलाज वहीं एक अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर असद आलम के निधन की सूचना पर परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.डॉक्टर असद आजम के असामयिक निधन पर सांसद डॉक्टर जावेद आजाद, विधायक हाजी इजहार असफी, अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जिला परिषद सदस्य ई नासिक नादिर, पूर्व मुखिया दिलीप मंडल, पूर्व मुखिया व राजद प्रखंड मुश्ताक अहमद, अबुजर गफारी, नौशाद समदानी, मुखिया अबु नसर, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शाहिद आलम, सादिक समदानी शोक संवेदना व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है