डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान शुरू

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान शुरू

By AWADHESH KUMAR | April 19, 2025 9:26 PM

कोचाधामन. सरकार के डॉ भीम राव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बिशनपुर पंचायत स्थित अम्बेडकर भवन बिशनपुर परिसर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर सह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर टोला, हर परिवार हर सेवा का शिविर आहूत किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याण सरकारी योजनाओं की जानकारी बारी- बारी से जानकारी दी गई.इस दौरान दर्जनों आवेदकों से पेंशन योजना, पीएमएवाई योजना,जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, कबीर अंत्येष्टि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, शौचालय निर्माण, परवरिश योजना सहित अनन्य योजना का आवेदन पत्र शिविर में लिया गया. शिविर में बीडीओ श्रीराम पासवान, मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी, मुखिया पिंटू चौधरी, पंचायत सचिव अमरजीत कुमार, रोजगार सेवक अशोक मिश्रा, आवास सहायक अकबर आलम,विकास मित्र ज्योति देवी,आशा फेसिलेटर बबली देवी, सुपरवाइजर प्रफुल्ल झा सहित जीविका दीदी, व आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी सूरज रजक, अनिल रजक,नरेश रजक,रामप्रसाद रजक, काला देवी , शिवू रजक, शंभु चौधरी ,अशोक रजक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है