डीएम-एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस बलों ने किया शहर में फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण दशहरा मनाने एवं पंडालों व मंदिर के निरीक्षण करने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत कई अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 29, 2025 7:16 PM

शांतिपूर्ण दशहरा मनाने को लेकर किया गया फ्लैग मार्च के दौरान दिया संदेश

लखीसराय. शहर में शांतिपूर्ण दशहरा मनाने एवं पंडालों व मंदिर के निरीक्षण करने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत कई अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. इस बीच मुख्य सड़क एवं पचना रोड में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गयी. डीएम-एसपी के काफिले के पीछे उनके वाहन लाल बत्ती के साथ आवाज करते हुए चल रही थी. जिससे कि रास्ता साफ होते जा रहा था. डीएम एवं एसपी की टीम सबसे पहले हसनपुर स्थित मां मनोकामना दुर्गा मंदिर पहुंचकर मंदिर एवं पंडालों का जायजा लिया. जिसके बाद पैदल मार्च करते हुए बाजार समिति के पंडाल का निरीक्षण किया. वहीं बड़ी दुर्गा स्थान पहुंचकर मंदिर परिसरों का जायजा लिया. पचना रोड में भारत माता मंदिर पहुंचा, जहां कुछ देर बैठकर समिति के लोगों से बातचीत की तथा एसडीओ एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. डीएम का काफिला नयी बाजार मुख्य सड़क होते पुरानी बाजार छोटी दुर्गा स्थान पहुंचा. जहां से वे वाहन पर सवार होकर थाना चौक एवं विद्यापीठ चौक के मंदिर का जायजा भी लिया. जिसके बाद डीएम का काफिला आगे सूर्यगढ़ा रोड की ओर निकल पड़ा. काफिला में वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, नप ईओ अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है