पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का डीएम ने दिया निर्देश

पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का डीएम ने दिया निर्देश

By AWADHESH KUMAR | August 14, 2025 7:25 PM

किशनगंज आगामी चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व-2025 को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व क्रमशः 14, 15 एवं 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पूर्णतः सतर्क एवं अलर्ट रहें, किसी भी समस्या की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को दें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें. प्रत्येक जुलूस के साथ एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को जुलूस के वालंटियर्स की सूची रखने, ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग करने, प्रभावी डिप्लॉयमेंट सुनिश्चित करने तथा अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. बैठक में जिला पदाधिकारी के ओएसडी चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह एवं सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी संबंधित थानाध्यक्ष अन्य वरीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम एवं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है