अंतरराष्ट्रीय शतरंज में धान्वी व सुरोनोय शामिल

अंतरराष्ट्रीय शतरंज में धान्वी व सुरोनोय शामिल

By AWADHESH KUMAR | April 13, 2025 7:24 PM

किशनगंज. बांका स्थित खेल भवन में रविवार से दो दिवसीय बनवारी लाल अग्रवाल स्मृति ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. अपने प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के दो बाल खिलाड़ी धान्वी कर्मकार और सुरोनोय दास भाग ले रहे हैं. धान्वी के साथ अभिभावक के रूप में उनकी दादी श्रीमती दीपाली कर्मकार, पिता कमल कर्मकार तथा माता श्रीमती दिव्या कर्मकार उपस्थित हैं. सुरोनोय के साथ उनके पिता श्री राजेश कुमार दास भी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद हैं. जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक एवं इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार सहित पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि निकटवर्ती राज्यों से कुल 191 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करते हुए जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मोहम्मद कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डॉ एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डॉ शेखर जालान, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉक्टर एमएम हैदर, मुनव्वर रिजवी, श्रीमती कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉिक्टर नुसरत जहां, पदम जैन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी शुभेच्छा व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है