संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:55 PM

सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

फोटो 8 सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारी, सीओ व अन्य – ट्रेन से गिरकर घायल होने पर मरीज को सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

-मृतक असाम का रहने वाला था.

प्रतिनिधि, किशनगंज

किशनगंज सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज की संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला. इलाजरत मरीज के संदिग्ध अवस्था शव मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं सूचना मिलते ही टाउन थाने थानाध्यक्ष संदीप कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंच गये. साथ सीओ राहुल कुमार भी तत्काल पहुंच गये. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मरीज का नाम तपन साह उम्र 31 वर्ष पिता टीके साह असम निवासी है. बीती रात ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में रात्रि 11:05 पर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. मौके पर मौजूद किशनगंज सीओ राहुल कुमार ने बताया कि रात्रि के करीब 11:05 पर असम निवासी तपन साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वही इस दौरान तपन साह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version