दो हजार से अधिक का बकाया बिजली बिल रहने पर कटेगा कनेक्शन

दो हजार से अधिक का बकाया बिजली बिल रहने पर कटेगा कनेक्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:10 PM

कोचाधामन. बकाया बिजली बिल के वसूली को लेकर बिजली विभाग सख्त है. जिनका भी बिजली बिल दो हजार से अधिक है वैसे उपभोक्ताओं का लाइट कट कर दिया जाएगा. इसकी विभागीय कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर जेई चंदन कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.उन्होंने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि जिन भी बिजली उपभोक्ताओं का बिजली की बिल 2000 रुपये या उससे अधिक का बकाया है, वो अपना बकाया जल्द से जल्द जमा कर दें अन्यथा बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का लाइट कट सकता है. साथ ही जिस उपभोक्ताओं का बकाया के कारण पूर्व से ही लाइट कटा हुआ है वे अपना बकाया भुगतान जल्द से जल्द कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध विभाग कानूनी कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है