एक दूसरे को गले लगाकर दी बकरीद की बधाई

एक दूसरे को गले लगाकर दी बकरीद की बधाई

By AWADHESH KUMAR | June 8, 2025 12:11 AM
an image

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इलाके में शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाया. बरसात के कारण कई जगहों पर मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई. त्योहार को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में सुबह से ही चहल-पहल का माहौल था. विभिन्न ईदगाहो मे नमाज अदा करने के उपरांत मुसलमान भाई आपस में एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां भी दी. उसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में जाकर हलाल जानवरों की कुर्बानियां भी दी. पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल सक्रिय दिखा. वहीो विभिन्न संवेदनशील ईदगाहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. बकरीद को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी. प्रखंड मुख्यालय सहित चिन्हित किए गए तमाम स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version