जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा एक जून को

जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा एक जून को

By AWADHESH KUMAR | May 29, 2025 6:43 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा एक जून को सुबह 10:30 बजे जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके सभागार में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर नई समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में नये वित्तीय वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी. सभा के दौरान जिला एवं प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, आर्थिक सहयोग करने वाले पदाधिकारियों, कार्यक्रमों के प्रायोजकों एवं ””चेस इन स्कूल”” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने वाले निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा. जिला शतरंज संघ 30 वर्षों से जिले के शतरंज खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच उपलब्ध करा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है