दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छिनकर भागे बदमाश

दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छिनकर भागे बदमाश

By AWADHESH KUMAR | April 19, 2025 8:54 PM

किशनगंज. शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड एनएच 27 के पास शनिवार को बाइक सवार अपराधी ने एक महिला के गले से चेन छिनकर मौके से फरार हो गये. बंगाल की रहने वाली महिला जहानारा बेगम अपने पति मोहम्मद मुख्तार आलम के साथ बंगाल के रासाखुआ स्थित घर जा रही थी. महिला बस स्टैंड के पास बस पकड़ने के लिए खड़ी थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन छीन लिया. दोनों युवक हेलमेट लगाए हुए थे. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई. पुलिस आसपास में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. बताया जाता है की बदमाश एनएच 27 से बंगाल की ओर फरार हुए थे. शनिवार को महिला जहां आरा बेगम खगड़ा हवाई अड्डा स्थित अपने भाई के घर से बंगाल के रासाखुआ अपने घर जाने के लिए अपने पति के साथ निकली थी. महिला अपने पति के साथ बस स्टैंड पहुंची और बाहर सड़क किनारे खड़ी होकर बस आने का इंतजार कर रही थी. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक अचानक वहां आ गये और बाइक सवार युवक महिला के गले से झपट्टा मारकर चैन छीन कर फरार हो गये. इतने में महिला घबड़ा गई. महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश आगे निकल चुके थे. बाइक के पीछे बैठा बदमाश सफेद रंग की शर्ट पहने हुआ था. तभी वहां आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. घटना के बाद पुलिस ने चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है