मुख्य पार्षद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग

By AWADHESH KUMAR | June 4, 2025 11:00 PM

ठाकुरगंज. बीते दिनों फेसबुक पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद पुलिस प्रशासन के शिथिल रवैये को निंदनीय बताते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने प्रसाशनिक रवैये की निंदा की. बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मौजूद सदस्यों ने एकमत से बताया कि मुख्य पार्षद के खिलाफ आश्रम पाडा के एक युवक राजू चौधरी के द्वारा फेसबुक लाइव में आपतिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, इससे मुख्य पार्षद की छवि खराब हुई. नगर पंचायत के बांकी जनप्रतिनिधि भी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे है. इसकी शिकायत ठाकुरगंज थाना में की गई थी, परन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. नगर पंचायत ठाकुरगंज के सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है