सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें बकरीद

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें बकरीद

By AWADHESH KUMAR | June 4, 2025 10:58 PM

किशनगंज. सदर थाना परिसर में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बुधवार को एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. शांति समिति की बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की गई. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब वाला जिला है. सभी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है. हर पर्व की तरह बकरीद का पर्व भी शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. एसडीएम ने कहा कि पर्व को लेकर शहर सहित जिले में सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रयिनियुक्ति की जाएगी. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. एसडीपीओ ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलायें. प्रत्येक पोस्ट पर पुलिस की विशेष टीम की नजर रहेगी. बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने भी कई सुझाव दिये. बैठक में वरीय राजद नेता उस्मान गनी, पार्षद मनीष जालान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, पार्षद प्रतिनिधि अनवर आलम, फिरोज आलम, विजय रंजन देव, शिवनाथ मल्लिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है