profilePicture

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

By AWADHESH KUMAR | April 14, 2025 9:07 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) सदस्यों की बैठक आहूत हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल एवं उपाध्यक्ष रंजीत मंडल को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने सभी सदस्यों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य बोध से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का समुचित लाभ आम जनों को मिले इसी उद्देश्य से हमें काम करना होगा. इस दौरान सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब के तेलचित्र पर श्रद्धा सुमन चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य में नूर इस्लाम नूरी, बाबर आलम, फिरदौस आलम,पंकज कुमार दास, वीणा देवी, प्रमोद, पंचानंद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version