20 सूत्री की बैठक में बुनियादी समस्याओं पर मंथन

20 सूत्री की बैठक में बुनियादी समस्याओं पर मंथन

By AWADHESH KUMAR | June 12, 2025 6:54 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में बीस सूत्री कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि नजरुल हक ने की. बैठक में बिजली, कृषि, जन वितरण प्रणाली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. बैठक में भाग लेते हुए बीडीओ अहमर अब्दाली ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उपस्थित लोगों से कहा कि यदि किसी योजना या अन्य मुद्दों से संबंधित परेशानी हो, तो वे बेझिझक हमारे कार्यालय में आकर मिल सकते हैं. फोन के माध्यम से संपर्क कर समस्याएं बता सकते हैं. अध्यक्ष नजरुल हक ने बैठक में कई मुद्दे उठाये. 2024 में तेज आंधी से किसानों की मक्का, केला जैसी फसलों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. इसके अलावे उन्होंने बिजली आपूर्ति, सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं, मवेशियों के इलाज और प्रखंड मुख्यालय में जन समस्याओं के समाधान पर जोर दिया. बैठक में नौशाद आलम, मौलाना तहसीन, राजा पंचायत समिति प्रतिनिधि अजमल सानी सहित कई अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है