चुनाव के बाद असदुद्दीन ओवैसी की दहाड़! आखिर किसे बताया गूंगा-अंधा-बहरा ? 

Asaduddin Owaisi in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के ठाकुरगंज में जनसभा को संबोधित किया. असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान सियासी तौर पर गूंगे-अंधे-बहरे का जिक्र किया. आइए बताते हैं आखिर असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा ? 

By Nishant Kumar | November 23, 2025 10:04 AM

Asaduddin Owaisi in Seemanchal: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सीमांचल में बड़ा बयान दिया. सीमांचाल के दो दिनों के दौरे पर आए असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ठाकुरगंज विधानसभा के भोगडाबर के कलभर्ट चौक पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सीमांचल की जनता का धन्यवाद किया. 

ओवैसी ने क्या कहा ? 

जनता को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीमांचल में पार्टी को 5 सीटें और 80 हजार वोट ये बता रहा है कि सीमांचल की जनता जाग चुकी है. सियासी तौर पर जो गूंगे, बहरे और अंधे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं ये आवाम के इंकलाब का आगाज है. अगर वो इस इंकलाब साथ ना भी दें तो ये अपनी कामयाबी को छू कर रहेगा. 

सीमांचल की जनता को भरोसा दिलाया 

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि एक एक वोट जो पतंग छाप पर पड़ा है वो इसलिए पड़ा है क्योंकि जनता को भरोसा है ये हमारी लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है. ये जनता के समस्याओं से समझौता करने वाली पार्टी नहीं है. पार्टी के पांचों विधायक पार्टी के विधानसभा के साथ-साथ बिहार की जनता की आवाज को उठाएंगे. मैं हर 3-6 महीने पर आकार आपसे मुलाकात करता रहूंगा. 

आखिर किसे कहा गूंगा-अंधा-बहरा ?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की गुजारिश की थी. RJD की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद AIMIM अकेले चुनाव लड़ी थी. 

Also read: AIMIM विधायक के पत्र ने बिहार में लाया सियासी तूफान, जानें किसे फायदा और किसे होगा नुकसान

सीमांचल में कितने जिले ? 

सीमांचल में अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया जिले आते हैं. AIMIM ने अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा, किशनगंज जिले का बहादुरगंज और कोचाधामन विधानसभा और पूर्णिया जिले के अमौर और बायसी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.