खगड़ा रेड लाइट एरिया से पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 11 लोगों को किया गिरफ्तार

खगड़ा रेड लाइट एरिया से पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 11 लोगों को किया गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | May 29, 2025 11:41 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के खगड़ा रेडलाइट एरिया में बुधवार की देर शाम को देह व्यापार के विरुद्ध पुलिस की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में पांच महिला सहित 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इसमें एक नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया गया है. अन्य तीन लड़कियों से भी जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. इसमें असरफ अंसारी उर्फ सोनू अंसारी व उसकी पत्नी व एक अन्य महिला के बकेय्वरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. असरफ अंसारी की पत्नी मौके से फरार हो गई थी. इसके अलावा पुलिस की गिरफ्त में आई एक महिला के पर भी देह व्यापार में संलिप्त रहने का आरोप है. पुलिस ने एक आरोपित के घर से 61400 रुपये, चार मोबाइल व आपत्तिजनक वस्तु बरामद किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. दरअसल बंगाल के एक सामाजिक कार्यकर्ता की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई थी. बाहर से नाबालिग लड़की को लेकर देहव्यापार करवाए जाने की सूचना पर छापेमारी की गई थी. मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं पकड़ाए गए अन्य युवक वहां ग्राहक के रूप में आए थे जिसमें कुछ नाबालिग लड़के भी है. ये सभी अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है. एसपी सागर कुमार को उक्त रेड लाइट एरिया में बाहर से नाबालिग को जबरन लाकर देहव्यापार करवाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसपी सागर कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी रविशंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है