सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
कलवर्ट के बंद हो जाने से बारिश के दिनों में कई गांवों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होगी
पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-3) अंतर्गत तालबाड़ी चौक से भोटाथाना आरसीडी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. सात किलोमीटर लंबी सड़क में जल निकासी के लिए एक भी कलवर्ट का निर्माण नहीं किये जाने एवं सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है. बता दें कि उक्त सड़क का शिलान्यास सांसद डॉ मो जावेद आजाद एवं स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन के द्वारा 6 मार्च 2024 को किया गया था. कार्यस्थल पर योजना पट लगाया है और ना ही कनीय अभियंता कार्य स्थल पर उपस्थित रहते है. जिस कारण संवेदक के कर्मी जैसे-तैसे सड़क का निर्माण कर रहे है. जबकि उक्त पक्की सड़क क्षेत्र का काफी महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. सतबोलिया गांव के ग्रामीण मुमताज आलम, जहांगीर आलम, वार्ड सदस्य गुलाम रब्बानी, मो मुजम्मिल, मो महबूब, मो सादिक आलम ने बताया कि अभी सड़क के निर्माण के दौरान पूर्व से बने आधे दर्जन कलवर्ट को ठेकेदार के कर्मी के द्वारा बंद कर दिया गया है. कलवर्ट के बंद हो जाने से बारिश के दिनों में कई गांवों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होगी. साथ ही लोगों का फसल भी डूबकर नष्ट हो जायेगा. कलवर्ट नहीं दिए जाने से एक दर्जन गांव के हजारों लोग आने वाले समय में जल जमाव से प्रभावित होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य में प्राक्कलन को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग धड़ल्ले से जारी है. विभागीय स्तर से जिसे देखने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से पुराने कलवर्ट के स्थान पर नये कलवर्ट का निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
