गांव में दिन दहाड़े पहुंचा जंगली हाथी, मची अफरातफरी

गांव में दिन दहाड़े पहुंचा जंगली हाथी, मची अफरातफरी

By AWADHESH KUMAR | April 16, 2025 9:17 PM

किशनगंज. नेपाल से आने वाले हाथियों के आतंक से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग त्रस्त हैं. बुधवार को जिले के दिघलबैंक प्रखंड की धनतोला पंचायत के डोरिया गांव में झुंड से निकलकर एक हाथी गांव में आ गया. दरअसल, डोरिया गांव में हर साल बंगला नव वर्ष पर मां भगवती की पूजा करने के बाद अगले दिन मेले का आयोजन होता है. मेला में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों सहित बड़ी संख्या में नेपाल से भी लोग मेला देखने एवं घूमने आते है. मंगलवार शाम भगवती पूजा संपन्न हो जाने के बाद बुधवार की सुबह मेले को लेकर तैयारियां चल रही थीं. मेले की तैयारी को लेकर दुकानदार अपनी- अपनी दुकानें सजा रहे थे. इसी बीच मक्के के खेतों में डेरा डाले एक हाथी गांव की गलियों से होकर मेला परिसर तक आ पहुंचा. हालांकि थोड़ी ही देर बाद हाथी बिना किसी प्रकार की क्षति पहुंचाये झुंड के बीच खेतों में घुस गया. दिन के समय हाथी के आने स ग्रामीण दहशत में आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है