173 को िमला रोजगार नियोजन मेला . पांच सौ अभ्यर्थियों ने लिया भाग

श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय द्वारा आंबेडकर भवन में िनयोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. किशनगंज : आंबेडकर नगर भवन टाउन हॉल किशनगंज में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय किशनगंज द्वारा जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला वर्ष 2017-18 का प्रथम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 6:46 AM

श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय द्वारा आंबेडकर भवन में िनयोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

किशनगंज : आंबेडकर नगर भवन टाउन हॉल किशनगंज में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक श्रम संसाधन विभाग जिला
नियोजनालय किशनगंज द्वारा जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला वर्ष 2017-18 का प्रथम चरण का आयोजन किया गया़ इस एक दिवसीय मेले के मुख्य अतिथि वरीय कोषागार पदाधिकारी राजेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर इस मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन किया़
उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के नीति के तहत अब असंगठित क्षेत्रों में अत्यधिक नियोजन के अवसर को राज्य से सुदूर क्षेत्रों तक ले जाये ताकि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक व युवतियों को इस अवसरों का लाभ मिल सकेगा़ प्रथम चरण के इस मेले कुल ग्यारह निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया़ जिसमें होम केयर, एसएआई बायोटेक, कोसमो, एलआईसी, जॉब प्लेसमेंट एजेंसी, बीएसडीएम, एम्वा सर्विसेस, रेडस्टेड, स्कोरपिंस इंडिया आदि निजी
कंपनियों ने टाउन हॉल में अपना काउंटर लगाया़, जिसमें नन मैट्रिक एवं इंटर मीडिएट उत्तीर्ण युवक युवतियों को भरने का सुनहरा मौका दिया गया था़ इस मेले में 500 से अधिक युवक युवतियों ने हिस्सा लिया तथा 485 युवा वर्ग ने फॉर्म भरा जिसमें मौके पर ही 173 युवक व युवती को नौकरी प्राप्त हुई़ निजी कंपनियों ने अपने स्तर से चयन प्रक्रिया कर अपनी आवश्यकता एवं मापदंडों के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन किया़ मार्गदर्शन मेले के उद्घाटन के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रोवेजन पदाधिकारी राम प्रवेश, जिला कौशल प्रबंधक, शांतानु कुमार एवं लिपिक मुकेश कुमार रंजन आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version