नगर परिषद में अब ऑन लाइन होल्डिंग टैक्स होगा जमा

नप क्षेत्र में शुक्रवार से डिजिटल हाउस होल्डिंग एसेसमेंट प्रारंभ की गई है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:23 PM

नगर परिषद में अब ऑन लाइन होल्डिंग टैक्स होगा जमाकिशनगंज. नगर परिषद अंतर्गत घरों व कमर्शियल प्रतिष्ठानों के होल्डिंग टैक्स का सही मूल्यांकन और टैक्स का भुगतान ससमय हो उसके लिए नगर परिषद के द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. नप क्षेत्र में शुक्रवार से डिजिटल हाउस होल्डिंग एसेसमेंट प्रारंभ की गई है. ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स की विधिवत शुरुआत मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के आवास से शुरु की गयी. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड वार सर्वे किया जाएगा. होल्डिंग टैक्स से मिलान कर होल्डिंग की राशि तय की जाएगी. वहीं नगर परिषद में संबंधित शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करवायी जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार कोसी एडूकोन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा नगर परिषद के प्रत्येक घर का मूल्यांकन एवं पूर्व के होल्डिंग टैक्स से मिलान कर टैक्स की राशि तय की जाएगी. सर्वे के दौरान कर्मी द्वारा संबंधित आवास में बार कोड भी लगाया जाएगा. उक्त बार कोड से टैक्स की राशि जमा किये जाने की सुविधा घर बैठे होगी. यह नई व्यवस्था शुक्रवार से शुरू की गई है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुशांत गोप, कंपनी के कॉर्डिनेटर अमित बोसाक, सुपरवाइजर रणजीत कुमार, कर्मी नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version