नप अध्यक्ष की अगुवाई में की गयी विद्युत शवदाह गृह निर्माण स्थल की जांच, अनियमितता उजागर

नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों वार्ड पार्षदों जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन लकड़ी एवं विद्युत स्वदहगृह स्थल पहुंचे.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 2:02 PM

किशनगंज. नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों वार्ड पार्षदों जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन लकड़ी एवं विद्युत स्वदहगृह स्थल पहुंचे. इस दौरान नप टीम ने निर्माणकार्य में मिल रही कई अनियमितता तथा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जांच की. निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाये जाने पर मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष से बात कर तत्काल काम रोके जाने का आग्रह किया. साथ ही निर्मित एवं निर्माण सामग्री की जांच करवाने के निर्देश दिए गए. मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान कंक्रीट पदार्थ को जब्त किया गया तथा क्वालिटी कंट्रोल के लिए पैकिंग बैग को पूर्णिया भेजे जाने की बात कही गई. मौके पर मौजूद कनीय अभियंता को तुरंत संवेदक के माध्यम से पानी, बिजली, शेड एवं बैठने की व्यवस्था अविलंब करने का निर्देश जारी किया. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुशांत गोप, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम, पार्षद प्रदीप ठाकुर, पार्षद विजय रंजन देव, पार्षद रंजीत रामदास सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version