बांग्लादेश में अवैध मवेशियों के परिवहन के लिए सीमा पर 80 मीटर अर्द्धनिर्मित सुरंग का खुलासा

किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बिहार के किशनगंज मुख्यालय से सटे चोपडा-फतेहपुर बीओपी इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की कथित तस्करी करने वालों द्वारा करीब 80 मीटर अर्द्धनिर्मित भूमिगत सुरंग का उद्भेदन किया है.... बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने आज बताया कि सीमा पर तार लगने (फेंसिंग) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 10:54 PM

किशनगंज : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बिहार के किशनगंज मुख्यालय से सटे चोपडा-फतेहपुर बीओपी इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की कथित तस्करी करने वालों द्वारा करीब 80 मीटर अर्द्धनिर्मित भूमिगत सुरंग का उद्भेदन किया है.

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने आज बताया कि सीमा पर तार लगने (फेंसिंग) के बाद तस्करों को मवेशियों की तस्करी में कठिनाई होने पर अपने इस व्यावसाय को जारी रखने के लिए उनके द्वारा सरहद पार मवेशी तस्करी का यह नया तरीका अपनाया गया होगा. उन्होंने बताया कि उक्त अर्द्धनिर्मित सुरंग की खुदाई किशनगंज से सटे उतर बंगाल से बांग्लादेश तक एक चाय के बगान के रास्ते किया गया है.

हाइवे पर गाड़ियां लूट रिमॉडलिंग कर नेपाल, नगालैंड में करते थे सप्लाइ

देवी शरण सिंह ने बताया कि इस कार्य के पिछले कई माह से रात के अंधेरे में किये जाने का शक होने पर उक्त इलाके को सील किया गया था. उन्होंने बताया कि सुरंग के बारे में जानकारी मिलने उसके दोनों तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है.