500 लीटर शराब के साथ पिकअप वैन जब्त
कार्रवाई . वाहन चालक व खलासी गिरफ्तार... पिकअप वैन में सबसे नीचे शराब के कार्टून और ऊपर प्याज के बोरे लदे थे किशनगंज : बुधवार की देर शाम पिकअप वैन में लदे भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त पिकअप गाड़ी संख्या बीआर07जीए 0615 में कुल 500 लीटर […]
कार्रवाई . वाहन चालक व खलासी गिरफ्तार
पिकअप वैन में सबसे नीचे शराब के कार्टून और ऊपर प्याज के बोरे लदे थे
किशनगंज : बुधवार की देर शाम पिकअप वैन में लदे भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त पिकअप गाड़ी संख्या बीआर07जीए 0615 में कुल 500 लीटर विदेशी शराब लदी थी. जब्त शराब का एमआरपी मूल्य लगभग 3 लाख रुपये है, जिसमें रॉयल स्टेग ब्रांड के 44 कार्टून में 396 बोतल एक लीटर मात्रा वाले है़ इसके अलावा फ्रूटी के डिब्बे जैसे कूट के पैकिंग में ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के 6 कार्टून और एसपी ब्लैक ब्रांड के 6 कार्टून बरामद किये गये है़ं एक कार्टून में 180 एमएल मात्रा वाला 48 पैकेट है़ं
एसडीओ मो शफीक, मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार एवं उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किये गये शराब के संबंध में एसडीओ मो शफीक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर उक्त पिकअप को जब्त किया गया है़ जब्त पिकअप वैन के ऊपर में प्याज के बोरे लदे थे और प्याज के बोरों के नीचे शराब के कार्टून को छिपा कर रखा गया था़ गिरफ्तार पिकअप चालक अशोक सहनी एवं खलासी हरी ओम कुमार दरभंगा लहेरियासराय का निवासी है़
पूछताछ में चालक अशोक सहनी ने बताया कि बरामद शराब बंगाल स्थित इस्लामपुर से दरभंगा लहेरियासराय ले जाये रहे थे़ उसने बताया कि वह लहेरिया सराय निवासी लाल सहनी के लिए शराब तस्करी का काम करता है़ इस महीने वह अब तक चार खेप शराब लहेरियासराय पहुंचा चुका है़ इसके एवज में उसे लाल सहनी 38 हजार रुपये महीना देता था़ उसने बताया कि दरभंगा व इसके ग्रामीण इलाकों में लाल सहनी तीन-चार गुना अधिक कीमत पर बेचता है़ पिकअप से बरामद कागजात के अनुसार गाड़ी कुणाल कुमार जायसवाल के नाम रजिस्टर्ड है, जो दरभंगा बेहरी का निवासी है़ इस अभियान में उत्पाद निरीक्षक प्रकाश रजक एवं उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार शामिल थे़
