अलाव तापने के दौरान प्रसूता झुलसी

किशनगंज : अलाव से आग तापने के दौरान कपड़े में आग लग गई जिससे टेढ़ागाछ झाला निवासी अलवेदा झुलस गयी.मो आलम की पत्नी अलवेदा ने मात्र दो दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया है. वह बहादुरगंज प्रखंड के जनता समेशर स्थित मायके में रह रही थी. बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है. परिजनों ने अलवेदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:40 AM

किशनगंज : अलाव से आग तापने के दौरान कपड़े में आग लग गई जिससे टेढ़ागाछ झाला निवासी अलवेदा झुलस गयी.मो आलम की पत्नी अलवेदा ने मात्र दो दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया है. वह बहादुरगंज प्रखंड के जनता समेशर स्थित मायके में रह रही थी. बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है. परिजनों ने अलवेदा को इलाज के अस्पताल में भरती करा दिया