सीबीआइ बहादुरगंज शाखा ने ऋण धारकों के घर चिपकाये नोटिस

बहादुरगंज : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से यहां के तकरीबन आधा दर्जन अचूक ऋण धारकों के घर पर कब्जा नोटिस चिपकाया गया है़ ... अचूक ऋण धारकों में वैसे लोग शामिल है जिन्होंने अपनी संपत्ति को गिरवी रख कर बैंक से लाखों की ऋण तो ले रखी है परंतु बैंकिंग नियमानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:17 AM

बहादुरगंज : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से यहां के तकरीबन आधा दर्जन अचूक ऋण धारकों के घर पर कब्जा नोटिस चिपकाया गया है़

अचूक ऋण धारकों में वैसे लोग शामिल है जिन्होंने अपनी संपत्ति को गिरवी रख कर बैंक से लाखों की ऋण तो ले रखी है परंतु बैंकिंग नियमानुसार ऋण अदायगी की दिशा में औसतन बचते ही रहे़ फलस्वरूप सभी ऋण खाता एनपीए की सूची में शुमार हो गया़ जिन ऋण धारकों के घर कब्जा नोटिस चिपकाया गया है उसमें बहादुरगंज के सुरेश कुमार अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, अवसार आलम, शिवम मोटर्स, दिनेश कुमार सिंह तथा गुना चौरासी के जैनुद्दीन व देशियाटोली के आजाद आलम शामिल है़ं
कब्जा नोटिस संबंधी कार्रवाई की अगुवायी कर रहे क्षेत्रीय कारलय पूर्णिया के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार झा ने बताया कि ऋण अदायगी की दिशा में लापरवाही को भांप कर सीबीआई प्रतिभूति हित प्रवर्तन नियम 2002 के साथ गठित धारा 13(2) के तहत यहां कब्जा नोटिस चिपकाया गया है़ यद्यपि इसके पहले अदायगी हेतु ऋण धारकों को बार बार सूचना भी प्रेषित हुई़ बावजूद इसके ऋण भुगतान की दिशा में संबंबंधित ऋण धारकों ने यथोचित रूचि नहीं दिखायी़
मुख्य प्रबंधक श्री झा के अनुसार निश्चित समय सीमा के अंदर ऋण धारक अपने ऋण राशि की अदायगी नहीं करते तो ऋण के एवज में गिरवी रखी गयी संपत्ति को कानूनी स्तर पर निलाम करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है़
कब्जा नोटिस चिपकाने के दौरान स्थानीय शाखा प्रबंधक संजय कुमार झा, फिल्ड ऑफिसर सैयद मुर्तजा, अब्बास सहित कई बैंक सहयोगी
साथ थे़