खगड़ा स्टेडियम सजधज कर तैयार. महादलित टोले में भी लहरायेगा तिरंगा

किशनगंज : जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान मुख्य समारोह स्थल में झंडोत्तोलन करने बाद चकला महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन करेंगे़ इसके अलावे डीएम, एसपी सहित जिले के तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी अलग अलग महादलित टोलों में जाकर झंडोत्तोलन करेंगे़ जिसमें डीमए मोतीहारा महादलित टोला, एसपी चकला पंचायत के धोरामारा महादलित टोला, एडीएम टेउसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 6:40 AM

किशनगंज : जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान मुख्य समारोह स्थल में झंडोत्तोलन करने बाद चकला महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन करेंगे़ इसके अलावे डीएम, एसपी सहित जिले के तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी अलग अलग महादलित टोलों में जाकर झंडोत्तोलन करेंगे़ जिसमें डीमए मोतीहारा महादलित टोला, एसपी चकला पंचायत के धोरामारा महादलित टोला, एडीएम टेउसा पंचायत के ढेकसारा महादलित टोला,

एसडीओ सिंघिया महादलित टोला, डीएसओ हिरामुनी प्रभाकर कुलामनी महादलित टोला, डीसीएलआर नीरज कुमार महीनगांव पंचायत के ताल महादलित टोला, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी रामाशंकर शिमलबाड़ी महादलित टोला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल गाछपाड़ा महादलित टोला, जिला नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार बेलवा पंचायत के बड़ा सालकी महादलित टोला, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद हालामाला महादलित टोला, जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार समदा महादलित टोला में झंडोत्तोलन करेंगे.

बाल संरक्षण सहायक निदेशक राकेश रंजन अंधवाकोल महादलित टोला में जाकर झंडोत्तोलन करेंगे़