किशनगंज के जिला पशुपालन पदाधिकारी ने फांसी लगा दी जान
किशनगंज : जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र सिंह ने मंगलवार को स्थानीय लाइन स्थित आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ मामले का खुलासा मंगलवार प्रात: उस वक्त हुआ जब डाॅ सिंह के नास्ते को लेकर स्थानीय होटल कर्मी उनके आवास पर पहुंचा़ काफी देर तक बाहर से आवाज देने व डोर बेल बजाने […]
किशनगंज : जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र सिंह ने मंगलवार को स्थानीय लाइन स्थित आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ मामले का खुलासा मंगलवार प्रात: उस वक्त हुआ जब डाॅ सिंह के नास्ते को लेकर स्थानीय होटल कर्मी उनके आवास पर पहुंचा़ काफी देर तक बाहर से आवाज देने व डोर बेल बजाने के बाद भी श्री सिंह के कमरे का दरवाजा नहीं खुला़
इधर शोर शराबे को सुन डाॅ सिंह के आवास के निकट रहनेवाले अन्य सहकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गये़ सहकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो वहां का नजारा देख सन्न रह गये़
डाॅ सिंह का मृत शरीर दो गमछों के सहारे पंखे से झूल रहा था़ श्री सिंह ने कुरसी पर चढ़ कर फांसी के फंदे को गले लगा लिया था और कुरसी से नीचे कूद कर अपनी जान दे दी थी़ जबकि दूसरे कमरे में उनका बिस्तर ज्यों का त्यों लगा हुआ था तथा बिस्तर के पास रखे म्यूजिक सिस्टम से हल्की आवाज में गायत्री मंत्र की मधुर आवाज निकल रही थी़ सहकर्मियों द्वारा घटना की जानकारी जिला पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को दिये जाते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गयी़
डिप्रेशन के हो गये थे शिकार : पूछताछ के दौरान सहकर्मियों ने बताया कि मृतक सत्येंद्र सिंह मूलत: परवलपुर बिहार शरीफ के रहनेवाले थे़ परंतु उनका परिवार पटना में रहता था़ उन्होंने बताया कि स्वभाव से मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डाॅ सिंह विगत कई दिनों से डिप्रेशन के शिकार हो गये थे और काफी गुमसुम रहने लगे थे़ उन्होंने बताया कि श्री सिंह ने गत वर्ष जुलाई माह में किशनगंज में अपना योगदान दिया था और योगदान के बाद से वे घर भी नहीं गये थे़ जबकि आगामी नवंबर माह में वे सेवानिवृत्त होने वाले थे़ सहकर्मियों ने बताया किसेवानिवृत्ति की तिथि नजदीक आने के बावजूद अब तक बच्चों का सही मुकाम हासिल न कर पाने वे से चिंताग्रस्त हो गये थे़
भागलपुर से पहुंची एफएसएल की टीम
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, एसडीओ मो शफीक, एएसपी अनिल सिंह, एसडीपीओ कामिनी वाला, सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, टाउन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय सहित बीडीओ ओम प्रकाश आदि फौरन घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी़ हालांकि डाॅ सिंह के कमरे की तलाशी के दौरान मृतक की निष्पक्ष जांच के लिए भागलपुर से एफएसएल की टीम को बुलाने का निर्देश दिया गया. मंगलवार शाम को भागलपुर से पहुंची एफएसएल की टीम द्वारा बारिकी से घटनास्थल का मुआयना किये जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया़
