एनएच 31 गड्ढे में तब्दील

किशनगंज : स्थानीय धरमगंज चौक के निकट एनएच 31 पर बने गहरे गड्ढे लगातार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है़ जबकि संबंधित विभाग सब कुछ जान कर भी अंजान बना हुआ है़ नतीजतन इन गड्ढों में बरसाती पानी के जमा हो जाने के कारण आये दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है़... शुक्रवार को इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:35 AM

किशनगंज : स्थानीय धरमगंज चौक के निकट एनएच 31 पर बने गहरे गड्ढे लगातार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है़ जबकि संबंधित विभाग सब कुछ जान कर भी अंजान बना हुआ है़ नतीजतन इन गड्ढों में बरसाती पानी के जमा हो जाने के कारण आये दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है़

शुक्रवार को इन बड़े गड्ढों के कारण भीषण दुर्घटना घटित होने से उस वक्त बच गया जब अनाज भरा ट्रैक्टर इस गड्ढे में जा फंसा़ चालक द्वारा गड्ढे से ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिश के दौरान अचानक ट्रैक्टर का इंजन पूरी तरह से हवा में और लहरा उठा और इधर उधर भागने लगा़ ठीक उसी वक्त बंगाल से गुजर रहे ट्रक चालक जैसे तैसे दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बच गया़ अंतत: स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाल एनएच31 पर आवागमन पुन: बहाल कर दिया गया़