बॉगी डिस्पले बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी

किशनगंज ‍: त्योहारों के प्रारंभ होते ही नशा खुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो उठा है़ रविवार को उसने नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस में सफरकर रहे एक यात्री को अपना शिकार बना बर उसे लाखों की चपत लगा दी़ ट्रेन के रविवार दोपहर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रूकते ही सह यात्रियों ने पीड़ित मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:11 AM
किशनगंज ‍: त्योहारों के प्रारंभ होते ही नशा खुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो उठा है़ रविवार को उसने नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस में सफरकर रहे एक यात्री को अपना शिकार बना बर उसे लाखों की चपत लगा दी़ ट्रेन के रविवार दोपहर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रूकते ही सह यात्रियों ने पीड़ित मो नसीम पिता रहम अली फकीरबस्ती,पलासी निवासी को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उतार दिया़
जहां स्थानीय लोगों की नजर बेसुध पड़े नसीम पर पड़ते ही उन्होंने स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी को घटना की जानकारी दी़ घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया़ जबकि पूछताछ के क्रम में नसीम ने बताया कि बरौनी के निकट साथ सफर कर रहे एक सह यात्री ने उसे कोल्ड ड्रिंग्स पीने को दिया था़ जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया था और उसकी बेहोशी का फायदा उठा कर नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने 25 हजार नकद सहित कीमती सामानों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया़