रमजान नदी को ले बजरंग दल का धरना

कार्यकर्ताओं ने कहा कि रमजान नदी शहर का लाइफ लाइन है... किशनगंज : स्थानीय गांधी चौक पर बजरंग दल के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने रमजान बचाओं अभियान को ले रविवार को धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि किशनगंज शहर का रमजान नदी लाइफ लाइन है. इसलिए इसे बचाने के लिए किशनगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:10 AM

कार्यकर्ताओं ने कहा कि रमजान नदी शहर का लाइफ लाइन है

किशनगंज : स्थानीय गांधी चौक पर बजरंग दल के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने रमजान बचाओं अभियान को ले रविवार को धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि किशनगंज शहर का रमजान नदी लाइफ लाइन है. इसलिए इसे बचाने के लिए किशनगंज वासियों को आगे आना चाहिए. रमजान नदी का अस्तित्व समाप्ति के कगार पर है. रमजान नदी को फिर से उनके वास्तविक स्वरूप में लाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. इस मौके पर बजरंग दल के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.