अधकट्टी मतपत्र की होगी जांच

आक्रोश. विधायक ने शांत कराया... विधायक श्री आलम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचायत चुनाव पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हुआ है़ दिघलबैंक(किशनगंज) : मतपत्र अधकट्टी पाये जाने पर हुए हंगामे को शांत कर एसडीओ मो शफीक प्रखंड परिसर पहुंचे एवं मामले की जांच की़ इसी दौरान स्थानीय विधायक नौशाद आलम भी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 5:26 AM

आक्रोश. विधायक ने शांत कराया

विधायक श्री आलम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचायत चुनाव पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हुआ है़
दिघलबैंक(किशनगंज) : मतपत्र अधकट्टी पाये जाने पर हुए हंगामे को शांत कर एसडीओ मो शफीक प्रखंड परिसर पहुंचे एवं मामले की जांच की़ इसी दौरान स्थानीय विधायक नौशाद आलम भी प्रखंड परिसर पहुंचे एवं मामले के बारे में पूछताछ की़ विधायक श्री आलम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचायत चुनाव पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हुआ है़ आज लोग जिस घटना के कारण आक्रोशित हुए उसकी जांच चल रही है़
क्या सही और क्या गलत वह सब बहुत जल्द लोगों के सामने होगा़ कुछ प्रत्याशियों ने गिनती के दिन एसडीओ की उपस्थित रहने की मांग की़ एसडीओ श्री शफीक ने लोगों को भरोसा दिया कि वह गिनती के दिन दिघलबैंक में रहेंगे़ इस दौरान बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश, बीएओ ब्रज किशोर चरण, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सृजन कुमार, नागेंद्र कुमार सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे़