कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक चोरी

किशनगंज : शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक रौलबाग मोहल्ले में बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने प्रभात खबर के कंप्यूटर ऑपरेटर शिव कुमार राय की पल्सर मोटरसाइकिल पर चोरी कर ली. श्री कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वे पड़ोस में आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होने गये थे. चंद मिनट बाद वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:04 AM

किशनगंज : शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक रौलबाग मोहल्ले में बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने प्रभात खबर के कंप्यूटर ऑपरेटर शिव कुमार राय की पल्सर मोटरसाइकिल पर चोरी कर ली. श्री कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वे पड़ोस में आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होने गये थे. चंद मिनट बाद वापस लौटने पर उन्हें अपनी पल्सर बाइक संख्या बीआर37ई 2763 को वहां नहीं देख इधर-उधर खोजने लगे, परंतु नहीं िमली. अंतत: गुरुवार को मामला दर्ज कराया.