सता रहा पुलिस कार्रवाई का डर

किशनगंज : दो दिन पूर्व सड़क हादसे में सेंट जेवियर स्कूल किशनगंज के छह बच्चों सहित एक की मौत हो गयी थी. इसमें आठ बच्चे घायल हो गये थे. तदोपरांत मचे उपद्रव के बाद रामपुर के आस-पास के इलाके में स्थिति सामान्य होने लगी है. इधर, अब उपद्रव में शामिल लोगों को पुलिस कार्रवाई का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 12:45 AM

किशनगंज : दो दिन पूर्व सड़क हादसे में सेंट जेवियर स्कूल किशनगंज के छह बच्चों सहित एक की मौत हो गयी थी. इसमें आठ बच्चे घायल हो गये थे. तदोपरांत मचे उपद्रव के बाद रामपुर के आस-पास के इलाके में स्थिति सामान्य होने लगी है. इधर, अब उपद्रव में शामिल लोगों को पुलिस कार्रवाई का भय सताने लगा है.

इन स्थितियों के बावजूद पुलिस अभी तक पूरी तरह सतर्क है. पश्चिम बंगाल के चाकूलिया पुलिस ने 11 लोगों को नामजद दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस प्रशासन भी इस मामले में काफी सख्त दिख रहा है. पुलिस कार्रवाई के भय से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं इस तरह की घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.

चाकुलिया में अब भी मातम का माहौल : दुर्घटना में मारे गये बच्चों बच्चे चाकुलिया व इसके आस-पास के गांव के रहने वाला है. इस गांव में तीसरे दिन भी मातम का आलम रहा. साथ ही दुर्घटना में घायल अधिकांश बच्चे भी चाकुलिया गांव के ही है.