परिवार व बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा का करें पालन

किशनगंज : सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तीसरे दिन सदर अस्पताल ब्लड बैंक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व निदेशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ दिलीप कुमार जयसवाल एवं एडीएम ब्रजेश कुमार डीटीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2020 8:59 AM

किशनगंज : सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तीसरे दिन सदर अस्पताल ब्लड बैंक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व निदेशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ दिलीप कुमार जयसवाल एवं एडीएम ब्रजेश कुमार डीटीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार झा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ दिलीप जयसवाल ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कम एवं नियंत्रित करने के लिए यातायात नियमों का अनुपालन करें.

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है. गलत साइड से वाहन चलाते समय जल्दी नहीं करें, मोबाइल पर बात नहीं करें, सीट बेल्ट जरूर लगावें. इस दिशा में सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है. हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें.
एडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान कर दुर्घटना में घटित लोगों के अमूल्य जान को बचाये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अनवर हुसैन, डॉ मंजर आलम, धनंजय जयसवाल, सौरभ, राकेश कुमार, गौतम पोद्दार, पंकज कुमार झा, हेमंत चौधरी, परवेज आलम, उत्तम कुमार मित्तल, भैरव कुमार झा, अजय सिंह, रंजीत सिंह, डीपीएम विश्वजीत कुमार मौजूद थे. मंच संचालन सौरभ कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version