कैब व एनआरसी को ले टेढ़ागाछ में निकाला गया विरोध मार्च

टेढ़ागाछ : सोमवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में भारी संख्या में लोगों ने सीएबी व एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाई स्कूल टेढ़ागाछ के मैदान में भारी संख्या में गोलबंद होकर विरोध सभा का आयोजन किया. उसके बाद लोग एक विशाल जुलूस लेकर फुलबरिया हाट होते हुए रामपुर तक गया पहुंचा. वहां से वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 9:01 AM

टेढ़ागाछ : सोमवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में भारी संख्या में लोगों ने सीएबी व एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाई स्कूल टेढ़ागाछ के मैदान में भारी संख्या में गोलबंद होकर विरोध सभा का आयोजन किया. उसके बाद लोग एक विशाल जुलूस लेकर फुलबरिया हाट होते हुए रामपुर तक गया पहुंचा. वहां से वापस आकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम स्मार पत्र लोगों ने टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. इस विरोध प्रदर्शन में सबसे ज्यादा सहभागिता क्षेत्र के युवाओं की रही.

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर विरोध जताया. क्षेत्र में रहने वाले सभी धर्म संप्रदाय और जाति के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सरकार यह कानून वापस नहीं लेती है तो हमारा यह विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा और जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है,तबतक क्षेत्र की जनता विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.
क्योंकि इससे हमारी मूल अधिकारों का हनन होता है, जो हमें नागरिकता के अधिकार अधिनियम 1955 के द्वारा प्रदान की गयी थी. टेढ़ागाछ में इस विधेयक को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखी गयी. विरोध प्रदर्शन के दौरान काफिले के साथ सुरक्षा को लेकर प्रशासन सर्तक दिखा.