प्रतिभा सम्मान समारोह आज एमजीएम सभागार में, सम्मानित होंगे जिले के टॉपर

किशनगंज : प्रभात खबर द्वारा किशनगंज जिले के 10 वीं व 12 वीं परीक्षा 2019 में विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में प्रभात खबर अखबार की ओर से हर साल की भांति इस साल भी प्रतिभा सम्मान समारोह का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2019 7:47 AM

किशनगंज : प्रभात खबर द्वारा किशनगंज जिले के 10 वीं व 12 वीं परीक्षा 2019 में विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में प्रभात खबर अखबार की ओर से हर साल की भांति इस साल भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज होगा़

इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक मुजाहिद आलम, जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे़ इस कार्यक्रम में वर्ष 2019 में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा़
इस कार्यक्रम लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं सम्मानित किया जायेगा़ विशिष्ट अतिथियों में नप उपाध्यक्ष आंची देवी जैन, त्रिलोक चंद जैन, राजकरण दफ्तरी, सरयू मिश्रा, शंकर माहेश्वरी, मिक्की साहा, उदय शंकर दूबे, कविता जुलियाना आदि उपस्थित रहेंगे़ विगत सात वर्षों से प्रभात खबर अखबार यह कार्यक्रम आयोजित करता चला आ रहा है़
सामाजिक सरोकार के इस कार्यक्रम से जिले के प्रतिभावान छात्रों को काफी प्रेरणा मिलती है़ इस कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं से लेकर आमजनों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है़ सामाजिक सरोकार के तहत पिछले कई वर्षों से प्रभात खबर द्वारा यह आयोजन किया जाता रहा है.
जिसके माध्यम से जिले के अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है. जो विभिन्न क्षेत्रों में जिले व प्रांत का नाम रोशन कर रहे. कार्यक्रम में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालय के मेधावी ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने शिक्षण संस्थान से 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है, सम्मानित किया जायेगा.
रेल टेल और गूगल का लिया सहयोग
रेलवे स्टेशनों पर उच्च गति वाई-फाई सेवाएं पहले चरण में रेल टेल और गूगल के सहयोग से प्रदान की गयी थी. रेल टेल ने ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) पर हाई स्पीड एंड टू एंड नेटवर्क कनेक्टिविटी और गूगल ने नेटवर्क समर्थन के साथ-साथ रेडियो एक्सेस नेटवर्क उपकरण प्रदान की.
डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत की गयी थी. इस फ्री वाई-फाई सेवा के तहत किसी उपभोक्ता को पहले 30 मिनट के लिए इंटरनेट का कोई शुल्क नहीं देना होता है.

Next Article

Exit mobile version