आठ शराबी गिरफ्तार

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोला चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला कर आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, राजेश कुमार एवं प्रकाश रजक के नेतृत्व में उत्पाद की टीम ने नीरज कुमार झा, मो जाबिर, अमन कुमार सिंह, नूर आलम, मो शमशेर आलम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:51 AM

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोला चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला कर आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, राजेश कुमार एवं प्रकाश रजक के नेतृत्व में उत्पाद की टीम ने नीरज कुमार झा, मो जाबिर, अमन कुमार सिंह, नूर आलम, मो शमशेर आलम, शहनशा परवेज, मो मतीन एवं मिस्टर आलम को फरिंगोला

चेक पोस्ट से चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में शक के आधार पर हिरासत में लेकर ब्रेथ इन्हेलाइजर द्वारा जांच की गयी़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि आठों व्यक्तियों को बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में हिरासत में लेकर मशीन द्वारा जांच कर पुष्टि की गयी़ श्री रंजन ने कहा कि पुष्टि के उपरांत सभी व्यक्तियों के उपर उचित धारा गठित कर मामला दर्ज किया गया एवं सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़