विवेक ने गणित में प्राप्त किये शतप्रतिशत अंक

किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा में यूनिक कोचिंग सेंटर के 153 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे़ इस कोचिंग के संचालक मो अंजार आलम ने बताया कि 153 छात्र-छात्राओं में 132 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए़ उन्होंने बताया कि असद इकबाल विज्ञान विषय में जिले में सर्वाधिक 97 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:43 AM

किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा में यूनिक कोचिंग सेंटर के 153 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे़ इस कोचिंग के संचालक मो अंजार आलम ने बताया कि 153 छात्र-छात्राओं में 132 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए़ उन्होंने बताया कि असद इकबाल विज्ञान विषय में जिले में सर्वाधिक 97 अंक प्राप्त किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में हयात, असद इकबाल, सदरे आलम, जहानी प्रवीण, पूजा कुमारी आदि शामिल है़ वहीं पौआखाली के विवेक कुमार सिंह ने गणित में 100 में 100 अंक लाकर लोगों दांतो दले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया.