निजी क्लीनिक में आपरेशन के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

घटना बुधवार के सुबह की बताई जा रही है. घटना की भनक लगते ही उक्त क्लिनिक के कर्मी फरार हो गये

By RAJKISHORE SINGH | September 3, 2025 11:16 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा चौक समीप संचालित एक निजी क्लीनिक में आपरेशन करने के दौरान एक युवक के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार के सुबह की बताई जा रही है. घटना की भनक लगते ही उक्त क्लिनिक के कर्मी फरार हो गये. जबकि सूचना पर टोल फ्री 112 पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे थे. लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करते हुए शव गांव लेकर चले गए एवं गांव में शव का दाह संस्कार कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रोहियामा गांव के साजन कुमार को उनके परिजनों ने 8 दिन पूर्व पेट में दर्द होने के कारण इलाज के लिए उक्त फैमिली हास्पिटल में भर्ती करवाया था. उक्त क्लिनिक के चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसका आपरेशन करने की सलाह दिया था. बुधवार को उक्त क्लिनिक में आपरेशन करने के थोड़ी देर बाद ही मरीज की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही पीड़ित परिजन तत्काल उक्त निजी क्लिनिक पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए हंगामा मचाया. जिसकी सूचना पर पहुंची टोल फ्री 112 पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया. लेकिन उक्त मामले में परिजन शव को पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और शव को घर लेकर चले गये. वहीं उक्त युवक की मौत से उसकी गर्भवती पत्नी चंदा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है