गोगरी के उसरी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, रेफर

बताया जाता है कि उसरी गांव निवासी जनार्दन यादव के पुत्र अमरेश कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:48 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बदमाशों ने गुरुवार की देर शाम युवक को गोली मार दिया. जख्मी हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उसरी गांव निवासी जनार्दन यादव के पुत्र अमरेश कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गया. गोली अमरेश के सिर में सामने से लगी है. गोली लगते ही अमरेश कुमार यादव जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायल को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की तहकीकात की. प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद को लेकर होने की बात बताई जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. घायल के परिजन के निशानदेही पर उसरी में छापेमारी शुरू कर दिया है. बहरहाल घायल अमरेश कुमार यादव की स्थिति खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है